मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रियों की पाठशाला के लीडरशिप का आज दूसरा दिन है। सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक यह पाठशाला चलेगी। आज “विधायी कार्य-प्रणाली’’, “अवसर एवं चुनौतियाँ’’, “आकांक्षाएँ एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल’’ एवं “प्रौद्योगिकी एवं सुशासन’’ पर क्लास होगी।विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्लास लेंगे। वहीं श्वेता सिंह और डॉ. विनय सहस्रबुद्धे भी मंत्रियों को सुशासन के टिप्स देंगे। 

चार दिवसीय एमपी दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है, पार्टी इसके लिए अभी से कमर कस रही है, इसी कड़ी में अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह चार दिवसीय एमपी दौरे पर आ रहे है। वे यहां लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे।वहीं संभाग स्तर पर तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। 

इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदेश प्रभारी के साथ संभागवार दौरे पर रहेंगे। 
आज सुबह 10 बजे से ग्वालियर में संभागीय बैठक करेंगे। ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना की लोकसभा समन्वयकों की बैठक लेंगे। इसके बाद  कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे। 

रेलवे में भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी

रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा द्वारा रेलवे में भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर इस प्रकार रहेगा।

1. जनवरी–मार्च (सहायक लोको पायलट)
2. अप्रैल–जून (तकनीशियन)
3. जुलाई–सितंबर  
(अ). गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, स्नातक स्तर (लेवल 4, 5 एवं 6)
(ब) गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, पूर्व स्नातक स्तर (लेवल 2 एवं 3)
(स) जूनियर इंजीनियर
(द) पैरा मेडिकल स्टॉफ

4. अक्टूबर–दिसंबर
 (अ)  लेवल 1
 (ब) मिनिस्ट्रियल एवं अन्य श्रेणियां

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल और इंदौर में

सीएम डॉ मोहन यादव आज भोपाल और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में वे मंत्री परिषद के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे स्टेट हैंगर से इंदौर रवाना होंगे।  
इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 9 बजे इंदौर से भोपाल लौटेंगे। 

MP MORNING NEWS

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H