इन्द्रपाल सिंह इटारसी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आम जन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गांव-गांव शिविर का आयोजन करवा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नर्मदापुरम जिले में एक सचिव शराब के नशे में धुत होकर जन सेवा शिवर में पहुंच गया और जमकर हंगामा मचाया।
दरअसल, पूरा मामला सिवनी मालवा तहसील के बूंडारा कला ग्राम पंचायत का है। यहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन सचिव विजय यदुवंशी शराब पीकर शिविर में पहुंच गया और नशे में ग्रामीणों से बहस करने करने लगा। वहीं सरपंच ने जब आपत्ति जताई तो वह उनसे भी भिड़ गया।
सचिव की हरकतों को लेकर सरपंच ने जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की है। वहीं इस मामलों को लेकर जनपद पंचायत सीईओ ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। अब देखना होगा कि शराबी सचिव पर क्या कार्रवाई होती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें