इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में नेशनल हाईवे पर तीन बाइक सवार युवकों ने चाकू की नाेंक पर बुजुर्ग दंपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया है।
इस मामले में इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया कि 19 मई की रात साईं मंदिर मालवीयगंज निवासी कैलाश चोरे अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर नर्मदापुरम से घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित जिंद बाबा के पास लुटेरों ने चाकू की नोंक पर पत्नी के गले दो मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
राज्यमंत्री के भाई पर मारपीट का आरोप: अस्पताल में मचाया हंगामा, घटना का वीडियो आया सामने
फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। इस मामले में सूरज निवासी बुधनी, गणेश मालाखेड़ी और अनुज मालाखेड़ी निवासी नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक