मयंक श्रीवास्तव, बनखेड़ी (नर्मदापुरम)। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम और नरसिंहपुर जिले के बीच स्थित दूधी नदी में डूबे 5 युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दूधी नदी में बच्चों के डूबने से मृत्यु पर दुख जताया है। वहीं कलेक्टर ने 4 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

नहाने के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, शनिवार करीब 3 से 4 बजे साईखेड़ा थाना अंतर्गत दूधी नदी के तुमडा घाट पर नहाने गए 6 युवकों में पांच युवक डूब गए। वहीं इन लोगों के साथ में गया राजा चौधरी नहाने नहीं गया था। नदी के घाट के पास बैठा था और उसने पुलिस के समक्ष प्रत्यक्षदर्शी के रूप में पूरी घटना की जानकारी दी।

MP में बड़ा हादसा: दूधी नदी में नहाने गए 5 युवक डूबे, रेस्क्यू जारी, इधर तालाब में डूबने से किशोर की मौत

सूचना मिलेत ही साईखेड़ा पुलिस, प्रशासन, स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। देर रात तक दो युवकों के शव मिल गए थे। वहीं रविवार सुबह तक पांचों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। सभी शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

सभी मृतक नर्मदापुरम के निवासी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डूबने वाले सभी युवा नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले डूमरगांव के निवासी हैं। डूबने वालों में दीपेश चौधरी उम्र 14 साल, अनिकेत चौधरी उम्र 17 साल, समीर वंशकार उम्र 16 साल, करन अहिरवार उम्र 17 साल, किशन अहिरवार उम्र 17 साल बताई जा रही है।

MP में हादसों का शनिवार: अलग-अलग हुए हादसों में 10 लोगों की मौत, मृतकों में सगे भाई भी

CM ने जताया दुख, कलेक्टर ने दी राहत राशि

मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम जिले के ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट में नहाते समय पांच बच्चों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। सीएम ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर नीरज सिंह ने 4 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus