मयंक श्रीवास्तव, बनखेड़ी (नर्मदापुरम)। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान किया था कि सावन के महीने में लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर (gas cylinder) मिलेगा। हांलाकि सावन खत्म होने को है, लेकिन अभी तक महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं मिला है। नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी नगर परिषद में कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें सीएम शिवराज की इस घोषणा का लाभ नहीं मिला है।

जिले के बनखेड़ी नगर परिषद के कई महिलाओं ने इसे सिर्फ चुनावी घोषणा कहा है। महिलाओं का कहना है कि अगर घोषणा करना ही था तो सावन के पहले महीने में करना था। अब आखरी दिन बचे इस सावन में कैसे उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में गैस एजेंसी के संचालक का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई आदेश उनके पास नहीं आया है।

डीजल के अवैध स्टॉक पर दबिश: 1600 लीटर डीजल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पेट्रोलियम प्लांट्स में आने वाले रेक से चुराता था

बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने राजधानी भोपाल में लाडली बहना सम्मेलन में घोषणा की थी कि महिलाओं के लिए सावन के महीने में 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सीएम की घोषणा के बाद भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर महिलाओं को नहीं मिल रहा है।

छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दंपति का सीएम शिवराज ने किया सम्मान: लाड़ली बहना को टीका कर भेंट की राशि, भोजन भी करवाया, कहा- सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus