शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दपंति का सम्मान किया है। दरअसल, लाड़ली बहना विमला सीएम शिवराज को राखी बांधने छतरपुर से पैदल आई थी। बहन विमला ने 15 दिन में 400 कि.मी. की दूरी पैदल तय की। सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना को टीका लगाकर राशि भेंट की। उन्होंने कहा कि प्रजापति दंपत्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। दंपति से कहा कि वे छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे।

CM ने टीका किया, राशि सौंपी

बुधवार मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर छतरपुर से भोपाल तक पैदल आए प्रजापति दंपत्ति ने सीएम शिवराज से भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरि प्रजापति और विमला प्रजापति को भोजन करवाया, उनका टीका किया और दंपत्ति को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। उन्होंने लाड़ली बहन योजना की हितग्राही विमला और उनके पति हरि प्रजापति को वाहन के जरिए छतरपुर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

नर्मदापुरम के चांदगढ़ कुटी धाम पहुंचे CM शिवराज: पत्नी साधना संग किए दर्शन, कहा- 25 लाख की लागत से बनाया जाएगा मंगल भवन, लाड़ली बहनों ने बांधी राखी

स्वेच्छा से चले पैदल, सीएम का आभार व्यक्त करना चाहते थे

प्रजापति दंपत्ति ने बताया कि वे लाड़ली बहन योजना से प्रभावित होकर आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर भोपाल आये। स्वेच्छा से पैदल चलकर आए हैं, चाहते तो बस या ट्रेन से आ सकते थे। लेकिन मन में यह भावना थी कि वे अपनी खुशी पैदल चलकर ही व्यक्त करनी है। तभी अन्य लोगों को योजना के बारे में अधिक मालूम चलेगा। परिवार की बिटिया को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी मिल रहा है।

Exclusive: Lalluram.Com पर देखिए BJP की संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जल्द नामों का होगा ऐलान

पति हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे, तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे। रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया। इस पदयात्रा से उन्हें लाड़ली बहना योजना के लोकप्रिय होने की जानकारी भी मिली। जब परिवार को योजना की पहली किश्त की राशि मिली थी, तभी तय किया था कि राज्य शासन, विशेष रूप से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पदयात्रा करेंगे।

ईंट भट्टे में कार्य करने वाले श्रमिक

उन्होंने बताया कि वे ईंट भट्टे में कार्य करने वाले श्रमिक हैं। छतरपुर के वार्ड क्रमांक-8 सरानी दरवाजा के वे निवासी हैं। उनके पास अपना भू-खंड भी है। मजदूरी का काम भी चल रहा है लेकिन अपना स्वरोजगार प्रारंभ करने की इच्छा है। आज सीएम शिवराज से मिलकर यह अहसास हुआ कि वे वास्तव में बहनों के भाई हैं। मुख्यमंत्री निवास में मेहमान की तरह सुविधाएं मिलीं।

शेखावत के भंवर में फंसी कांग्रेस! पार्टी में एंट्री से पहले सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, धार में किया पुतला दहन, बदनावर से चुनाव लड़ने कर चुके हैं ऐलान

योजना से मिला सहारा, पदयात्रा में मिला सभी का साथ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही विमला प्रजापति ने बताया कि वह एक हजार रुपये मासिक की सहायता राशि प्राप्त होने की प्रसन्नता को व्यक्त करने के लिए भोपाल तक पैदल चलकर आई है। पदयात्रा में पति हरि प्रजापति के साथ जिस भी गांव, कस्बे से निकले मिलने पर सभी लोगों ने पूरा साथ दिया। बीते 15 अगस्त को छतरपुर से शुरू पैदल यात्रा 29 अगस्त को भोपाल के आनंद नगर स्थित राम मंदिर में पूरी हुई। मंदिर में ही रुकने के बाद संकल्प लिया कि एक दिन और रूकेंगे। सीएम शिवराज को राखी बांधने के बाद ही वापस छतरपुर जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus