इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में किन्नरों के दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। करीब दर्जन भर किन्नर माखननगर के कमला किन्नर के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और भाग गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घोटाला: 1850 जोड़ों को उपहार के रूप में थमाई दी नकली टीवी, ‘मंत्री जी’ की आंखें भी खा गई धोखा

घटना 22 मई की है। दो पक्षों के बीच क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद एक दर्जन किन्नर माखननगर के कमला किन्नर के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करके भाग गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित कमला ने थाने में आवेदन देकर की है। कमला ने बताया था कि नर्मदपुराम इटारसी के किन्नर माखननगर क्षेत्र में अवैध बधाई मांगने आते हैं। मना करने पर 1 दर्जन से अधिक किन्नर 22 मई को मेरे घर आए और मेरे साथ लात-घूंसों से मारपीट की।

बीच सड़क पर दे दना दन,Video: मेडिकल कॉलेज के बाहर सीनियर और जूनियर छात्र भिड़े, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई!

कमला ने आरोप लगाते हुए बताया कि में तीन बार थाने गई, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं कि एफआईआर हो जाएगी। वहीं इस पूरे मामले में माखननगर थाना प्रभारी ने बताया कि बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हुआ है। कुछ किन्नरों ने थाने के सामने अनैतिक तरह से प्रदर्शन करने की कोशिश की थी, जिन्हें समझाइश दी गई। थाने में हमारे पास शिकायत नहीं आई है। कोई शिकायत करता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

‘भगवा लव ट्रैप’ के पर्चे बांटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी, इंदौर में बांटे गए थे RSS और बजरंग दल को लेकर विवादित पंपलेट

सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी का मामला: सांसद केपी यादव को पार्टी ने किया तलब, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बंद कमरे में की चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus