पीताम्बर जोशी,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जीएसटी विभाग (GST Department) ने छापेमार कार्रवाई की है. किराना और पान मसाला के थोक विक्रेता अंदानी ट्रेडर्स (Andani Traders) और आशीष इंटरप्राइजेज (Ashish Enterprises) के ठिकानों पर दबिश दी गई है. भोपाल से 19 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची है. अंदानी ट्रेडर्स के अलग-अलग 5 प्रतिष्ठानों और गोदामों पर दस्तावेजों की जांच जारी है.

दरअसल राज्य कर विभाग की टीम आज शाम करीब 5:30 बजे के लगभग तीन अलग-अलग गाड़ियों से अंदानी ट्रेडर्स और आशीष इंटरप्राइजेस पहुंची. जानकारी के मुताबिक टीम दोनों ही संस्थानों के दुकान और गोदाम की जांच की जा रही है. अनियमितता और टैक्स चोरी की संभावना के चलते विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई देर तक चलने की संभावना है.

नेताओं के काले कारनामे उजागर: MP में BJP के बाद कांग्रेस नेता भी निकला तस्कर, 2 Congress नेता समेत 4 आरोपी 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

राज्य कर अधिकारी पाल सुधीर लाखरा (State Tax Officer Pal Sudhir) के मुताबिक राज्य कर भोपाल के असिस्टेंट कमिश्नर युवराज पाटीदार के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम नर्मदापुरम कार्रवाई के लिए पहुंची है. फिलहाल आशीष इंटरप्राइजेज और अंदानी ट्रेडर्स जो कि किराना और पान मसाला के थोक व्यापारी हैं. उनके दुकानों और गोदाम की जांच की जा रही है. राज्य कर अधिकारी के मुताबिक टैक्स चोरी की संभावना के चलते छापामार कार्रवाई कर जांच की जा रही है.

MP में बेरोजगारी की भयावह स्थिति: एक हजार PHD डिग्रीधारी पटवारी बनने की कतार पर, 6755 पदों के लिए 12. 80 लाख आए आवेदन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus