पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में 19 और 20 फरवरी की रात जेवरात और पैसों से भरा सराफा व्यापारी (bullion dealer) का बैग चोरी हो गया था. इस मामले में माखन नगर पुलिस चोरी के 23 लाख रुपये नगद और 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर के साथ आरोपी को धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ नर्मदापुरम आया और वारदात को अंजाम दिया। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

MP Board Exam 2023: सोशल मीडिया पर लग रही प्रश्नपत्र की बोली, कमलनाथ ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग, स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी माना लीक हो रहा पेपर

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फरियादी कन्हैया लाल निवासी गाडरवारा ने माखन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अंबे ट्रेडर्स की जबलपुर से इंदौर जाने वाली बस से भोपाल जा रहा था। बस माखन नगर के पास राजपूत ढाबे पर आकर रुकी। इस दौरान व्यापारी कुछ देर के लिए बस से उतरा। वापस लौटने पर अन्य सामान के अलावा नकद और सोने के जेवरात वाला बैग जिसमें करीब 23 लाख रुपये कैश और करीब 10 लाख रुपये सोने के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था।

MP में पुरानी पेंशन योजना पर सियासी बवाल: वित्त मंत्री बोले OPS लागू करने का विचार नहीं, कांग्रेस ने कहा- कर्मचारियों के भविष्य से कुठाराघात, बस 6 महीने की बात, मिला BSP का साथ

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लाख रुपये नगद, 6 सोने की चूड़ियां, 1 सोने के बाजूबंद, 1 सोने का हार, 140 नग सोने की गुरिया बरामद कर ली है। आरोपी धार जिले के ग्राम पगारा का रहने वाला है।

MP के भिंड में बिजली विभाग की मनमानीः ट्यूबवेल नहीं होने पर बिजली बिल बढ़े, किसानों के पासबुक जब्त, वरिष्ठ अधिकारियों से लगाई गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus