दीपक कौरव,नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ‘भगवा’ को बीजेपी और कांग्रेस ‘लाल’ हो गए हैं. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन के दौरान भगवा वस्त्र भी जला दिया था. इसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस में ठन गई है. भगवा को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.    

दरअसल एक तरफ बजरंग दल आक्रोशित होकर सड़कों पर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है. दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है. भाजपा युवा मोर्चा भी भगवा झंडे को लेकर सड़कों पर है. कांग्रेस के दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आज भगवा रैली निकालकर करेली की सड़कों पर रामधुन गाया है.

BREAKING: नेमावर हत्याकांड की होगी CBI जांच, CM ने की सिफारिश, 5 लोगों की हत्या मामले में 9 लोग बनाए गए हैं आरोपी 

कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकालकर करेली के ऐतिहासिक राम मंदिर पहुंचे, जहां भगवान राम की पूजन कर ऐतिहासिक राम मंदिर में भगवा झंडा लहराया. दोनों पार्टियां भगवे को लेकर अब आमने सामने हैं. कांग्रेस और बीजेपी के एक साथ एक दिन एक जगह पर प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भारी मात्रा में वज्र वाहन सहित तैनात है.

BREAKING: पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद प्रत्याशियों की जमानत राशि भी होगी वापस, जानिए किस आधार पर निरस्त हुए चुनाव और कब क्या हुआ ?

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कौशल सिंह का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. उन पर नजर बनाए हुए हैं. बहरहाल इस समय नरसिंहपुर की राजनीतिक माहौल भगवा को लेकर बेहद गर्म है. बीजेपी कांग्रेस भगवा के प्रति अपनी आस्था को दिखाने के प्रति कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus