दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के बरमान में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में जनसंघ के समय से चली आ रही अनोखी परंपरा का निर्वाहन किया गया। इस दौरान सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्ष (कांग्रेस) के नेताओं में तीखी नोंकझोक हुई।

G20 Summit: 16-17 जनवरी को भोपाल में होगा विशेष सम्मेलन, विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए राजधानी तैयार

ये है परंपरा

दरअसल, अनोखी परंपरा पूरे मध्यप्रदेश के एकमात्र बरमान मेले में ही देखने को मिलती है, जहां पर एक ओर सत्ताधारी पार्टी का टेंट लगा होता है और दूसरी ओर विपक्ष का टेंट रहता है। इस दौरान सत्ता पक्ष के टेंट से सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी अपनी पार्टी की योजनाओं के बारे में बताते हैं और विपक्ष की कमियां बनाते हैं, तो वहीं दूसरे टेंट में बैठे विपक्ष के नेता सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में मेले में आए लोग दोनों पार्टी के नेताओं की बयानबाजी सुनकर मेले का लुफ्त उठाते हैं।

चाकू की नोंक पर युवती के अपहरण की कोशिश: 2 बदमाशों ने कार में जबरदस्ती बैठाने का किया प्रयास, इधर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

हर साल की तरह इस साल भी इस अनोखी परंपरा का निर्वाहन करते हुए दोनों पार्टी के नेताओं में जमकर बहस हुई। कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला तो सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर वार-पलटवार किए। इस दौरान बीजेपी की तरफ से खासतौर पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और कांग्रेस की तरफ से तेंंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा मौजूद थे।

MP: कुएं में मिली मां और 2 बेटों की लाश, फरार पति पर शक, इंदौर में छत से कूदकर युवक ने दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus