आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कारोबारी पर जानलेवा हमला करवाने वाले मास्टरमाइंड बाबू सिंधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के हाईवे बाईपास स्थित फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाया है. काली कमाई से यह फॉर्म हाउस बनाया गया था. जिसे प्रशासन से जमींदोज कर दिया है.

दरसअल, पिछले दिनों कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी लायंस पार्क चौराहे के पास शराब कारोबारी अशाेक अरोरा पर जानलेवा हमला करवाया था. जिसे पुलिस ने चितखेड़ा मगरे से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि वर्चस्व और डॉन बनने की चाह में घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आज सुबह नीमच के हाईवे बाईपास स्थित बरखेड़ा फंटे पर बने आरोपी के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया.

Harda Blast के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन: विस्फोटक सामग्री बेचने वाले 14 से ज्यादा व्यापारियों पर FIR दर्ज

शुक्रवार शाम को उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह नीमच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. इसी दौरान यह निर्णय भी लिया गया होगा कि आरोपी के अवैध निर्माण को जमींदोज किया जाए. इस कार्रवाई के दौरान नीमच एसडीएम ममता खेड़े, सीएसपी अभिषेक रंजन, तहसीलदार संजीव मालवीय, प्रेम शंकर पटेल, कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, धर्मेंद्र गौड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

भिक्षुक मुक्त अभियान की उड़ रही धज्जियां: गठित टीम सड़कों पर नहीं आ रही नजर, कलेक्टर ने बाल भिक्षुक मुक्त बनाने के दिए थे निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H