इंद्रपाल सिंह, होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में सरकार गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए तमाम दावे और प्रयास भले ही कर रही हो, साथ ही करोड़ों रूपए खर्च कर गौशालाओं का निर्माण करा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के सभी प्रयास खोखले नजर आ रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण होशंगाबाद के सिवनी मालवा तहसील के हथनापुर गौशाला में देखने को मिला. यहां गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां करीब 10 गोवंशों की मौत हो गई. गौवंशों की मौत का जिक्र वीडियो बना रहे एक युवक द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कहा- जूडा की मांगे मानी जाए

दरअसल सिवनी मालवा के हथनापुर गौशाला के संचालक की लापरवाही के चलते आधा दर्जन से ज्यादा गाय सहित करीब 10 गोवंश की मौत हो गई है. जिसका ग्रामीणों ने गौशाला में मृत पड़े गौवंश का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि गौशाला को सुजीत गौर नाम का युवक संचालित कर रहा है. ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी, बावजूद इसके अभी तक किसी ने सुध नहीं लिया.

इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में आए सीनियर रेजिडेंट्स हुए बर्खास्त, मेडिकल कॉलेज ने जारी किए आदेश

बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद उपसंचालक जितेंद्र कुल्हारे ने पशु चिकित्सक की एक टीम को गौशाल भेजा. जहां 3-4 पशु बीमार मिले, जिनका उपचार डॉक्टर द्वारा किया गया. वहीं गायों की मौत के मामले में उपसंचालक ने मालवा थाने में दोषी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें