मनीष राठौर,राजगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए संस्था संगठन के लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोविड मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराने यहां के एक निजी स्कूल ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. स्कूल ने 20 ऑक्सीजन कंसंटे्रटर बतौर दान में दिए हैं. स्कूल प्रबंधन ने यह कंसंट्रेटर कलेक्टर को सौंपा है. कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन के इस कदम की सराहना की है.

स्वामी विवेकानंद विद्यालय राजगढ़ की ओर से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला अस्पताल को

जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद विद्यालय राजगढ़ की ओर से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजगढ़ जिला अस्पताल में प्राचार्य अमित साहा द्वारा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सौंपा. इस कंसंट्रेटर से अस्पताल के मरीजों को ऑक्सीजन की पूर्ति में मदद मिलेगी. प्राचार्य साहा ने बताया कि यह 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगभग 100 मरीजों के लिए सहायक होगा. यह 10 लीटर वाला आक्सीजन कंसेंटे्रटर 5 मरीजों को एक साथ आक्सीजन उपलब्ध कराएगा. इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉफ निर्भय मीना, मार्तंड सिंह सोलंकी, सीएमएचओ एस यदु एवं सिविल सर्जन आरएस परिहार भी मौजूद थे.

कलेक्टर ने जिला अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने कहा

इस अवसर पर कलेक्टर नीरज सिंह ने प्राचार्य से पूछा कि आपने कहा से इसे अरेंज करवाया है. उन्होंने कहा कि हमने भी ऑर्डर दे रखे है लेकिन उपलब्ध ही नहीं हो पा रहे है. वहीं कलेक्टर ने जिला अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने के लिए कलेक्टर ने विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष देवेंद्र जैन एवं निर्देशिका प्रीति जैन की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया.

दूसरे संस्थाएं और ट्रस्ट भी प्रेरित होकर इस तरह के कार्यों में आगे आएंगे
कलेक्टर ने कहा कि इस समय इनका मिलना जिले में संजीवनी जैसा है. 10 लीटर वाला प्रत्येक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकता है. इसमें 5 ऑक्सीजन आउटपुट हैं. अर्थात यह 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगभग 100 मरीजों के लिए सहायक होगा. उन्होंने कहा कि आशा है कि विद्यालय का प्रयास लोगों की परेशानियों को कुछ हद तक कम करने में सहायक सिद्ध होगा. साथ ही दूसरे संस्थाएं और ट्रस्ट भी प्रेरित होकर इस तरह के कार्यों में आगे आएंगे.