इंदौर। एयरपोर्ट पर आज एक व्यापारी के बैग से 7 जिंदा कारतूस मिलने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट के चेकिंग प्वाइंट पर अचानक सायरन बजने पर बैग को स्कैनिंग मशीन में रखा गया. इस दौरान बैग से 7 जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन बरामद हुई.
सीआईएसएफ ने इस मामले की सूचना तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है. पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़े-लोकायुक्त की कार्रवाई, महिला क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यापारी गुजरात का
जानकारी के अनुसार, यात्री गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला व्यापारी है. उसका नाम राजेश विलदास है. वह कुछ समय पहले काम से इंदौर आया हुआ था. वापस लौटते वक्त इंदौर एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान व्यापारी के बैग से सीआईएसएफ की टीम ने सात जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन बरामद की है.
इसे भी पढ़े-कबाड़ में मिले किसान ऋण माफी सम्मान पत्र, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
व्यापार के सिलसिले में इंदौर आया था व्यापारी
एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा के बताया कि आरोपी व्यापार के सिलसिले में इंदौर आया हुआ था और वापस अहमदाबाद फ्लाइट से लौट रहा था. एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में सात जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन मिली है.
दूसरे राज्य का लाइसेंस, मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि व्यापारी के पास दूसरे राज्य का लाइसेंस होने के कारण आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़े- कोरोना पीड़ित ने वीडियो कॉल से की शिकायत, चार आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
इसे भी पढ़े- कुख्यात भू-माफिया यहां से गिरफ्तार, पूछताछ में होंगे कई अहम खुलासे