शब्बीर अहमद, भोपाल। मौत कब, किसे और कैसे आ जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक युवक की सोते समय नींद में ही साइलेंट अटैक से मौत हो गई। युवक रात में खाना खाकर सोया था, फिर सुबह उठा ही नहीं। घटना मंगलवार रात की राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र की है। मृतक युवक बैंक में सफाईकर्मी का काम करता था।
READ MORE: शराब के नशे में चूर शख्स को कार ने रौंदा, दिल दहला देने वाला मंजर CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अमित मालवीय था। बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। डॉक्टरों ने परिजन को बताया कि अमित को साइलेंट अटैक आया। खास बात यह है कि युवक की जल्द ही शादी होने वाली थी और घर में इसकी तैयारियां चल रहीं थीं। दर्दनाक हादसे ने परिजनों के सभी सपने तोड़ दिए। डॉक्टरों का कहना है कि अमित की मौत की वजह साइलेंट अटैक है। इधर पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जल्द शादी होने वाली थी
अमित एक बैंक में सफाईकर्मी था। जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। घर में उसकी शादी को लेकर तैयारियां भी चल रही थी। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। अमित के मौत के बाद उसके परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें