नासिर,उज्जैन। कोरोना आपदाकाल में जहां लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग आपदा को अवसर में बदलने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने शहर के एक लैब में बड़ी कार्रवाई की है. लैब संचालक द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने लैब को सील कर दिया है.

Read More : क्लर्क के घर में CBI को मिले 3 करोड़ से ज्यादा, 1 किलो सोने-चांदी के जेवरात और नोट गिनने की मशीन

जानकारी के अनुसार शहर के देवड़ा डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में आरटीपीसीआर की जांच के लिए अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली थी. वहीं इस सेंटर में आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं दी जा रही थी. शिकायत पर एसडीएम संजीव साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लैब की जांच पड़ताल की.

Read More : पूर्व मंत्री का आरोप : शिवराज सरकार की लापरवाही से फैला ब्लैक फंगस, बोले- बीजेपी नेताओं पर दर्ज हो राष्ट्रदोह का मुकदमा

प्रशासन की टीम को वहां से आरटीपीसीआर की 40 रिपोर्ट मिली है.. जिला प्रशासन द्वारा देवड़ा डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर को सील कर दिया है. लैब संचालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के साथ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर के कई अन्य लैब संचालकों में हड़कंप की स्थिति है

Read More शिवराज के कोविड प्रभारी मंत्री हैं ‘धाकड़’, बगैर मास्क पहने ली मीटिंग, अफसर खामोश

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें