धार. शीर्ष फैशन पत्रिका वोग इटालिया में स्थान पाने के लिये बडे बडे मॉडलों को इंतजार रहता है. वहीं यहां की महिला सीता वसूनिया ने वोग इटालिया में स्थान पाकर न सिर्फ जिला और राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. सीता वसूनिया धरा प्रिंट की कलाकार है, और इसी कला ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है.

धरा प्रिंट की साड़ी बना व खुद पहनकर फोटो सेशन करवाया

बता दें कि धार में जिला प्रशासन द्वारा धरा कला प्रिंट के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोडा जा रहा है. इसके लिये जिला पंचायत द्वारा धरा डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से महिलाओं के स्वसहायता समूह बनाकर उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इन्हीं महिलाओं ने धरा प्रिंट का खुद इजाद किया और इन्हीं में से एक हैं सीता वसूनिया. जिसने धरा प्रिंट की साड़ी बना व खुद पहनकर फोटो सेशन करवाया. जिसके बाद इसके फोटो को शीर्ष फैशन पत्रिका वोग इटालिया ने अपने डिजिटल एडिशन में स्थान देकर सीता वसूनिया को स्टार बना दिया. स्वसहायता समूह साड़ी, सलवार सूट, दुपट्टे, कुर्ते, जैकेट जैसे कई तरह के कपड़ों पर धरा प्रिंट करके इन्हें बाजार के लिये तैयार करते है. सीता की इस उपलब्धि से स्व सहायता समूह की महिलाएं बहुत खुश है और इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना चाहती हैं. महिलाएं चाहती है कि स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाएं रोजगार से जुड़े जिससे उनकी आर्थिक हालत में सुधार हो सके.

तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोडा जा रहा

अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना का कहना है कि सीता वसूनिया ने बडी उपलब्धि हासिल की है. जिला प्रशासन अब इस दिशा में और अधिक प्रयास कर सीता जैसी महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ेगा, ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके. जिला प्रशासन सीता जैसी अधिक से अधिक महिलाओं को स्वसहायता समूह से जोडकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवा रहा है. धार डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से बडी संख्या में महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोडा जा रहा है.