रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 10 अप्रैल से 12 नई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जाएगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का कहना है कि रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. सभी गाड़ियों का परिचालन विभिन्न तिथियों मे किया जाएगा.

इस गाड़ी की विस्तृत समय सारिणी इस प्रकार है –

  • 08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल
  •  08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल
  • 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल
  • 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल
  • 08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11और 12 अप्रैल
  • 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 अप्रैल
  • 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 10-11 अप्रैल
  • 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 10-11 अप्रैल

बता दें कि ये सभी ट्रेनें आगामी आदेश तक चलेंगी. इन सभी गाड़ियों में कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.

read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

गांधीधाम–पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 09493/09494 गांधीधाम–पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 16 अप्रैल, 2021 से एवं पूरी से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 19 मार्च, 2021 से आगामी आदेशानुसार तक इस गाड़ी का परिचालन होगा.

केवल कंफर्म टिकट लासे यात्री कर सकेंगे यात्रा

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 जनरल 10 स्लीपर, 5 एसी-III, 01 एसी-II 01 पेंट्रीकार सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.

इस गाड़ी की विस्तृत समय सारिणी इस प्रकार है –

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें