यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रिश्वतखोरों (bribe) की संख्या बढ़ती जा रही है. लोकायुक्त की टीम (Lokayukta) लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके घूस लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटनी जिले में लोकायुक्त ने बाबू को 55 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक स्व. कुशल सिंह की मौत के बाद बेटे सुनील सिंह को शिक्षा विभाग (education department) में अनुकंपा नियुक्ति मिलनी है. बाबू अजय खरे (Babu Ajay Khare) ने अनुकम्पा नियुक्ति करवाने के नाम पर 1 लाख मांगे थे. जिसकी उसने लोकायुक्त से शिकायत कर दी.

रिश्वतखोरी का गढ़ बना MP! आदिम जाति कल्याण विभाग का बाबू 80 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने जिला संयोजक को भी बनाया आरोपी

आज जब सुनील पैसे देने पहुंचा, तो जबलपुर लोकायुक्त की टीम (Jabalpur Lokayukta) ने 55 हजार की रिश्वत लेते आरोपी अजय खरे को धर दबोचा. आरोपी अजय खरे जिला शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 के पद में पदस्थ है. इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी, निरीक्षक समेत 8 सदस्यीय टीम शामिल रही. अभी भी कार्रवाई जारी है.

बता दें कि इससे पहले विदिशा जिले में लोकायुक्त की टीम ने आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू अवधेश शर्मा को 80 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोरी के इस मामले में लोकायुक्त ने विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार को भी आरोपी बनाया है. आरोपियों ने पोहरी के आदिमजाति छात्रावास के अधीक्षक से घूस की मांग की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित अधीक्षक ने लोकायुक्त से की थी.

विश्व जल दिवस पर CM शिवराज की घोषणा: जलाभिषेक कार्यक्रम दोबारा होगा शुरू, सरकार के दो साल होने पर बीजेपी गिनाएगी 2 साल की उपलब्धियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus