नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुुंजारे उत्तर सामान्य वन मंडल की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएफओ नेहा श्रीवास्तव द्वारा लगाये गये 2-3 पेटी (लाख) मांगने के आरोप में विधायक अनुभा मुंजारे को क्लीन चिट मिल गई है। जिसके बाद उन्होंने DFO पर केस करने की बात कही है।

डीएफओ ने विधायक पर लगाए थे 2-3 पेटी मांगने के आरोप

बता दें कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने बीते 18 अगस्त को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे पर 2 से 3 पेटी (लाख) रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए भोपाल में वन विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी। इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि बीजेपी ने बालाघाट मुख्यालय में बड़ा प्रदर्शन कर बयानबाजी भी की थी।

जांच के लिए गठित की गई थी टीम

वहीं शासन स्तर पर दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दो महिला अधिकारी के रूप में एक भोपाल से एसीएफ स्तर की वरिष्ठ अधिकारी कमोलिका मोहंतो और बैतुल से सीसीएफ वासू कन्नौजिया को जांच के लिए भेजा गया था। 

रिश्वत मामले में नहीं मिले सबूत

जिन्होंने 12 सितंबर को डीएफओ के साथ ही घटनाक्रम की जगह के रसोइया और वन कर्मचारी, विधायक अनुभा मुंजारे, उनके पीएसओ और उपस्थित महिला सहयोगी के बयान लिये थे। इस मामले में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी और विधायक की ओर से रिश्वत की 2-3 पेटी (लाख) के संबंध में कोई सबूत नहीं मिले। 

यह भी पढ़ें: ‘विधायक अनुभा मुंजारे ने की 3 लाख की डिमांड’, बालाघाट DFO नेहा श्रीवास्तव का सनसनीखेज आरोप, कहा- मना करने पर दी गाली, परिवार को…

अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की कही बात

विधायक को मामले में क्लीन चिट मिलने की खबर सामने आने के साथ ही विधायक अनुभा मुंजारे ने मामले में नेहा श्रीवास्तव पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘अधिकारी का इस तरह से जनप्रतिनिधियों पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाना गलत है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। वह मामले में माननीय न्यायालय में मानहानि का केस दायर करेंगी। नेहा श्रीवास्तव को बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े ने अपना मोहरा बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश की थी। जिसमें वे असफल हो गये और यह कृत्य पूरी तरह से अक्षम्य है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H