समीर शेख, बड़वानी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना और जल जीवन मिशन पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी ने जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान योजना में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घर में नल कनेक्शन और पानी की आपूर्ति का वादा किया था. लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में या तो नल कनेक्शन नहीं लगे हैं या फिर नलों में पानी नहीं आ रहा है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट गहरा रहा है. ग्रामीण महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. वे पगडंडी रास्तों से होकर नालों तक जाती हैं. वहां झिरी खोदकर पानी निकालने को मजबूर हैं.

कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया है. हालांकि, सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. इधर, नानेश चौधरी का कहना है कि भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी इसी आदिवासी जिले से हैं. लेकिन वे भी लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें