समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके को सदमे में डाल दिया है। सेंधवा ग्रामीण थाना के ठीक सामने स्थित एक निजी मकान में किराए पर रहने वाले एक दंपति ने एक ही रस्सी का उपयोग करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह या आर्थिक तंगी जैसे संभावित कारणों की आशंका जताई जा रही है।
READ MORE: पिता की हत्या के बाद भी नहीं रोया बेटा, फोन कर पत्नी से बोला- अब ये मरने वाला है…
घटना की जानकारी मिलते ही सेंधवा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां शवों का पंचनामा किया और दोनों के शवों को सेंधवा सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे छिपे राज का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपति पिछले कुछ महीनों से किराए के उस मकान में रह रहे थे और उनके व्यवहार को लेकर कोई विशेष शिकायत नहीं थी। फिर भी, घटना की सूचना फैलते ही मकान के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और सुसाइड नोट या अन्य सुरागों की तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें