इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम अंजनियाकला के उपकेंद्र में घुसकर तीन युवकों ने बेरहमी से कर्मचारी पर लट्ठ बरसाए। कर्मचारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गांव के दो लोगों ने बीच बचाव कर कर्मचारी की जान बचाई। बिजली कर्मचारी की शिकायत पर पुनासा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में बिजली का फाल्ट सुधारने गया था
दरअसल पुनासा की नहर कालोनी में रहने वाले मुकेश पिता छत्तरसिंह के साथ मारपीट हुई है। मुकेश ने बताया कि बुधवार रात से ही गांव की बिजली बंद है। वह गांव में बिजली का फाल्ट सुधारने गया था। दोपहर में वह अंजनियाकला उपकेंद्र पर जंपर सही कर रहा था। तभी वहां पर लोकेश गुर्जर, किशोर और रोहित गुर्जर आए। तीनों के हाथ में लट्ठ थे।
मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
उन्होंने आते से ही कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे गांव की बिजली बंद करने की। वह उन्हें समझा रहा था तभी तीनों गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं घटना के विरोध में बिजली कंपनी के कर्मचारी पुनासा चौकी पहुंचे और आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें