धर्मेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड जिले में अब महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. कभी दूसरों पर निर्भर रहने वाली अब अपने परिवार का भरण पोषण करती नजर आ रही हैं. हम बात कर रहे हैं, रेखा नगर में रहने वाली आरती शर्मा की. जिनके पति का 2019 में देहांत हो गया था.

आरती शर्मा की दो बच्चियों की उम्र शादी के लिए हो गई थी. मगर आरती ने महिला होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपने बच्चियों के लिए किस्तों पर टमटम खरीदी. जिसे उसका रिश्तेदार चलाता था. मगर दुर्भाग्य की बात की रिश्तेदार की भी गौरी सरोवर में डूबने से मौत हो गई.

फिर भी आरती शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और खुद टमटम चलाना सीखी. आज वह भिंड की सड़कों पर टमटम फराटे से चलती हुई नजर आ रही है और टमटम चला कर ही न सिर्फ अपनी बच्चियों की शादी की, बल्कि परिवार का भरण पोषण भी कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m