शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 दिन की नवजात बच्ची ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. बच्ची के जन्म के बाद कोरोना संक्रमित मां की मौत हो गई और नवजात भी संक्रमित हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर्स-नर्स की ममता ने उसे नई जिंदगी दी है. अब नवजात बच्ची अपने पिता के साथ अपने घर लौट गई. वहीं राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी 15 दिन की बच्ची से अस्पताल मिलने पहुंचे थे.
बता दें कि बच्ची की मां कोरोना संक्रमित हो गई थी. इस दौरान ठीक इलाज नहीं मिलने से पिता अपनी पत्नी को इलाहाबाद से भोपाल इलाज कराने के लिए लेकर आए थे, हालांकि डिलीवरी के बाद मां मौत हो गई. जिसके चलते उम्मीद खो चुके पिता बच्ची को भर्ती कराने के बाद अपने कामकाज के लिए फिर इलाहाबाद लौट गए. लेकिन अब पिता इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी बच्ची अब उनके साथ स्वस्थ होकर घर आ रही है.
दरअसल 17 दिन पहले इलाहाबाद में इलाज न मिल पाने के कारण रूही खान 700 किलोमीटर की दूरी तय कर इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थीं. उस समय वह करीब 35 सप्ताह के गर्भ से थीं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस दौरान उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 80 के करीब था. इस हालात में महिला ने बच्ची को जन्म दिया. वहीं बच्ची के पैदा होने के बाद मां के साथ वो भी संक्रमित थी.
इसे भी पढ़ें ः ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’! बदमाशों ने युवक पर किया 3 राउंड फायरिंग, मां लक्ष्मी ने बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक