कुमार इन्दर, जबलपुर। ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. इस कहावत का मतलब ये है कि जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हो उसे खुद काल नहीं मार सकता है. एक ऐसी ही घटना गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक शहर के गोपाल सदन में एक युवक पर एक के बाद एक तीन गोलियां दांगी गईं, लेकिन युवक के बैग में रखी मां लक्ष्मी की फोटो ने उसे बचा लिया. दरअसल मामला ये है कि दोपहर को अमित राजपूत नाक का एक युवक बाइक पर 2 लाख 20 हजार रुपए लेकर अपने घर जा रहा था, इस दौरान पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, लेकिन ये सारी गोलियां युवक के बैग में रखी मां लक्ष्मी की किताब से टकरा गई और इस तरह युवक की जान जाने से बच गई.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना कर्फ्यू में जुआं खेलते 10 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी सहित 8 बाइक और 13 मोबाइल फोन जब्त

आपको बता दें कि अमित राजपूत एक किराना दुकान में काम करता है, दुकान मालिक ने अमित को 2 लाख 20 हजार रुपए घर में ले जाकर रखने की बात कही. जिसके बाद युवक ने पैसों से भरा बैग लेकर घर की तरफ रवाना ही हुआ था कि कुछ ही दूर पर बदमाशों ने उसे घेर कर फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें ः निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से मलबे में दबे 3 मजदूर, नहीं थे सुरक्षा के कोई इंतजाम

वहीं फायरिंग के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हालांकि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः एमपी के इस जिले में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू