कुमार इंदर,जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में शामिल शहर के सिटी हॉस्पिटल को राज्य शासन ने बड़ा झटका दिया है. अस्पताल संचालक सहित स्टॉफ की नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में संलिप्तता को देखते हुए राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है. इस निर्देश के बाद शहर के इतने बड़े अस्पताल में मात्र 16 मरीज ही भर्ती है.
बता दें सिटी हॉस्पिटल संचालक सरबजीत सिंह मोखा सहित उनकी पत्नी जसमीत मोखा और अस्पताल की मैनेजर सोनिया खत्री शुक्ला नकली इंजेक्शन मामले में पुलिस की गिरफअत में है. वहीं उनके फरार बेटे की पुलिस तलाश कर रही है.
Read More : नवजात के पैर कुतरने का मामला : सुरक्षा कंपनी पर लगाया एक लाख का जुर्माना, स्टॉफ नर्स निलंबित
मामले का खुलासा होने के बाद जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है. नकली रेमडेसिविर मामले में अस्पताल के सभी जिम्मेदारों की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पताल में कोई नया मरीज नहीं आ रहा है. लोगों में अभी भी नकली इंजेक्शन भय व्याप्त है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक