भोपाल. मध्यप्रदेश में बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. आयकर विभाग ने राजधानी के चूड़ी और जमीन कारोबारी पीयूष गुप्ता की लगभग 125 करोड़ रुपए की 225 बेनामी संपत्तियां अटैच की हैं. ये संपत्तियां भोपाल और मप्र के अन्य जिलों के अलावा मुंबई के गोरेगांव, आगरा, गोवा में हैं. आयकर विभाग ने अगस्त 2020 में गोल्डन कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के कई ठिकानों पर छापा मारा था.

8 बैंकों के करीब 35 से अधिक बैंक खातों से भुगतान

बेनामी संपत्तियां 30 अलग-अलग लोगों के नाम से खरीदी गई थीं. इनमें कई जमीन रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई थी. भोपाल में सिविल लाइन, एमपी नगर, श्यामला हिल्स, सिग्नेचर रेजीडेंसी, बीडीए कॉलोनी समेत शहरों से सटे 40 गांवों में जमीन खरीदी गईं. इन सभी संपत्तियों की खरीदी के लिए 8 बैंकों के करीब 35 से अधिक बैंक खातों से भुगतान किया जाना पाया गया है.

कर्मचारियों को पता नहीं उनके नामों से भी करोड़ों की संपत्ति

विभाग को प्राप्त दस्तावेज में खुलासा हुआ कि कंपनी के कई कर्मचारियों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति खरीदी गई. इसकी जानकारी किसी भी कर्मचारियों को नहीं है. यह जांच का विषय है कि उनके बिना हस्ताक्षर के कैसे संपत्तियां खरीदी गई या बिना जानकारी उनके हस्ताक्षर करवा लिए थे. इसी तरह कई रिटायर्ड अफसरों ने भी बतौर निवेश करोड़ों रुपए जमा किए हैं. विभाग ने गोपनीयता बनाए रखने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है.