दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष को रात के समय फोन पर आदिवासी महिला से बात करना महंगा पड़ गया है। कथित ऑडियो वायरल होने के बाद संतोष पटेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। महिला की शिकायत के बाद बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। 

READ MORE: Global Investors Summit: भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा- इंजी संजीव अग्रवाल

संतोष पटेल के दिए गए इस्तीफे में लिखा गया कि प्रदेश अध्यक्ष महोदय मैं संतोष पटेल निवासी सागौनी तेंदूखेड़ा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिले के उपाध्यक्ष पद पर हूं। मेरे ऊपर सोशल मीडिया पर किसी महिला से फोन पर बातचीत के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इन झूठे आरोपों से जब तक मैं दोष मुक्त नहीं हो जाता हूं। मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों से त्याग पत्र दे रहा हूं।

READ MORE: युवक ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री को कहा अपशब्द, गाली-गलौज देते Video किया अपलोड, कार्रवाई की मांग पर अड़ा हिंदूवादी संगठन

 दरअसल मामला नरसिंहपुर जिले का है, जहां के जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने तेंदूखेड़ा में रहने वाली एक आदिवासी महिला को रात के समय फोन लगा दिया और उससे कुछ बातचीत की। उपाध्यक्ष संतोष पटेल और आदिवासी महिला के बीच हुई बात का ऑडियो वायरल हो गया। आदिवासी महिला ने नाराज होकर और रात के समय मोबाइल पर बात करने को लेकर तेंदूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।  महिला की शिकायत पर संतोष पटेल पर तेंदूखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए नरसिंहपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक ने बताया कि संतोष पटेल ने भाजपा के समस्त पदों से स्वयं इस्तीफा दे दिया है, जिसको भाजपा ने स्वीकार कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर जिले के आदिवासियों में रोष व्याप्त है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H