सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ बीजेपी नेता द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है. थानेदार के सामने पुलिस कर्मी को धमकाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला पंचायत सचिव और बीजेपी नेता द्वारा चेक पोस्ट में बिना मास्क वालों के खिलाफ बेजा वसूली का है.

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग न्यूजः कोरोना से मां-बेटे की मौत, अंतिम संस्कार को लेकर दो जिलों में विवाद

देवसर चेक पोस्ट का मामला
जानकारी के अनुसार देवसर में कलेक्टर के निर्देश पर चेक पोस्ट लगाकर बिना मास्क वालों को चेतावनी दी जाना थी. आरोप है इसकी आड़ में पंचायत सचिव के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश कांत द्विवेदी चेक पोस्ट में वसूली कर रहे थे. इसी दौरान देवसर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी वहां से गुजरा तो मौके पर तैनात ग्राम पंचायत सचिव व बीजेपी नेता सुरेशकांत द्विवेदी ने विवाद शुरु कर दिया.

 पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी

देखते ही देखते सचिव के कई रिश्तेदार वहां इकट्ठे हो गए. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं थाना प्रभारी की मौजूदगी में ही सचिव ने पुलिसकर्मी को धमकाया भी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बहरहाल पुलिस कर्मियों की शिकायत पर जियावन थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें:  दिव्यांग प्लेयर की गुहार: साहब मेरे पास डिग्री-अवॉर्ड की पड़ी भरमार, फिर भी बेरोजगार

भोपाल में रसूखदारों ने सब इस्ंपेक्टर की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
इधर भोपाल में लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर से रसूखदारों ने जमकर मारपीट कर दी. बताया जाता है कि लॉकडाउन में घूम रहे युवकों पर उसने कार्रवाई की थी. कार्रवाई से नाराज युवक अपने साथियों के साथ गाडिय़ों में पहुंचे और सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के पीएनटी चौक का है.

मुख्य आरोपी भू माफिया का बेटा
मुख्य आरोपी युवक राजधानी का भू माफिया घनश्याम सिंह का बेटा विशाल राजपूत बताया गया है. वीडियो में एक आरोपी मिथुन पटेल धमकाते हुए दिख रहा है कि शहर में मेरे कई मेडिकल स्टोर है और मैं खुद बीजेपी कार्यालय में बैठता हूं. पुलिस ने 7 आरोपियों विशाल राजपूत, दीपेश, दिवाकर, मिथुन पटेल, राजदीप कपूर के खिलाफ नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम किया है. कमला नगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें