यश खरे, कटनी। बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक की एक चार्टर्ड प्लेन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वे अपने बेटी और बेटे के साथ पूजा करते हुए और फीता काटते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रदेश के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक ने एक बार फिर चार्टर्ड प्लेन खरीदा है. जिसकी वो पूजा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP में महाराज ने टीचर को दी जान मारने की धमकी, फिर पुलिस ने की ये कार्रवाई

बीजेपी विधायक संजय पाठक की यह फोटो उमरिया हवाई पट्टी की बताई जा रही है. जहां विधायक अपने बेटे यश पाठक और बेटी निधि पाठक साथ प्लेन के गेट पर फीता काट रहे हैं. हालांकि फोटो वायरल होने के बाद विधायक ने खुद एक वीडियो जारी करके प्लेन खरीदने से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि उनके मित्र कैप्टन रोहित सिंह बीएसआर चार्टर्ड विमान के ऑनर हैं. उन्होंने मुझे अपने प्लेन के उद्घाटन और पूजन के लिए बुलाया था.

पहले भी थे कई प्लेन

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक संजय पाठक के पास पहले भी दो हेलीकॉप्टर थे, जो किराए से लेकर उपयोग करते थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने खुद का हेलीकॉप्टर खरीदा था. जिसे बाद कुछ साल बाद उन्होंने बेच दिया था. विधायक ने कुछ दिनों बाद फिर चार्टर्ड प्लेन भी लिया था, लेकिन उसे भी बेच दिया था. हालांकि विधायक वायरल इस फोटो से यह पता चलता है कि यह चार्टर्ड प्लेन उन्हीं का है.

इसे भी पढ़ें ः ट्रेन पलटाने की साजिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पटरी पर रखा था 8 फिट लंबा लोहे की रॉड

226 करोड़ की संपत्ति

2018 के विधानसभा चुनाव में संजय पाठक जो चुनावी शपथ पत्र में अपनी संपत्ति करीब 226 करोड़ रुपए दिखाई थी. वहीं, कमलनाथ सरकार गिराने के दौरान यह भी कहा जा रहा था कि मध्यप्रदेश में जिन विधायकों को बंधक बनाया गया था, उन्हें संजय पाठक के चार्टर प्लेन से ही ले जाया गया था.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

संजय पाठक कटनी जिले की विजयराघौगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. 2008 और 2013 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की. शिवराज सरकार में वो राज्यमंत्री भी रहे. वहीं, 2018 का चुनाव उन्होंने भाजपा की सीट पर लड़ा और जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें ः राजस्व निरीक्षक और पटवारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज