इंदौर। कोरोना महामारी ने जहां इस पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है, वहीं दूसरी तरफ लोग इस आपदा को अवसर में बदलने में जुटे हैं. ऐसा एक मामला इंदौर से आया है. यहां कोरोना के संक्रमण से उबारने वाला इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है.

सोमवार को शहर में रेमड़ेसिविर की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. यहां निजी अस्पताल के टेक्नीशियन को पुलिस ने कालाबाजारी करते हुए पकड़ा है. आरोपी के पास से दो इंजेक्शन हुए बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : एमपी सरकार ने कोरोना से जंग के लिए सेना को सौंपी कमान

दरअसल आरोपी 26 हजार रुपए में इंजेक्शन बेचने आया था आरोपी. जहां कनाडिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

पहले भी दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि इंदौर शहर में लगातार इस रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिनों प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवक को रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यहां युवक 22 हजार रूपए में रेमडिसीवर इंजेक्शन बेच रहा था. इस दौरान राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि आरोपी ने किसी व्यक्ति को 22 हजार में यह इंजेक्शन देने का सौदा किया था, यहां युवक इंजेक्शन की डीलिवरी करने आया था.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : एमपी सरकार ने कोरोना से जंग के लिए सेना को सौंपी कमान

वहीं दूसरे एक और मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने 400 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा था. ये नकली इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश की किसी कंपनी के बताए जा रहे थे. क्राइम ब्रांच ने खंडवा रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया था.