भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं. शिवराज सरकार ने कोरोना को रोकने महाराष्ट्र राज्य से लगे सीमा को सील कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य से लोगों के आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे: Ltt-Puri-Ltt-howrah ट्रेन को लेकर आपके काम की खबर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है. हमने महाराष्ट्र से लगी सीमा को सील कर दिया है. छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सीख देने के साथ सख्ती भी बेहद जरूरी है. मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इंदौर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 10 हजार बिस्तर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. संक्रमित राज्यों से आने वालों की जांच होगी.
इसे भी पढ़ें: जमीन के विवाद में उड़े खून के छिंटे, छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
यह संकट का समय और महासंक्रमण का दौर
उन्होंने कहा कि कोरोना को साथ मिलकर ही हराया जा सकता है. सिर्फ सरकार के प्रयास काफी नहीं है. सरकार अस्पतालों में लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रही है. कोरोना वॉरियर्स का उत्साह वर्धन करें. सीएम ने कहा कि हम लंबा लॉकडाउन नहीं चाहते. इससे रोजगार प्रभावित होता है. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, टीकाकरण से ही, बिना लॉकडाउन के संक्रमण रोका जा सकता है. सीमित समय का लॉकडाउन वहां किया जाएगा जहां जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर-एसपी से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
अस्थायी जेल में लिखवाए गए निबंध
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण रोकने बिना मास्क वालों की धर-पकड़ तेज हो गई है. शहर के विभिन्न स्थानों से आधा सैकड़ा लोगों को पकड़ अस्थायी जेल में भेजा गया. प्रशासन ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाया है. यहां पकड़े गए लोगों से निबंध लिखवाए गए.
पूर्व वित्तमंत्री ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन
मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया की पत्नी डॉ सुधा मलैया में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है. उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन किया है. उन्होंने बताया कि डॉ. सुधा की कोविड रिपोर्ट मंगलवार को आयेगी. उनके संपर्क में रहने के कारण वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने भी खुद को होम क्वारेंटाइन किया है.
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें