टीकमगढ़। देवी की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र पर भी कोरोना का साया पड़ गया है. मंदिरों में देवी के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. भीड़ में कोरोना संक्रमण को रोकने ताला लगा दिया गया है. श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन की अनुमति दी गई है.

जिले में 610 लोग कोरोना से संक्रमित

कोरोना महामारी से टीकमगढ़ जिले का हाल बेहाल है. कोरोना की दूसरी लहर में 12 दिनों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक जिले में 610 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसे दृष्टिगत रखते हुए नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो और संक्रमण न फैले, इसलिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी देवी मंदिरों को बंद कर दिया है. मन्दिर के भीतर जाकर पूजा-अर्चना पर प्रतिबंध लगा दिया है.

शहर का प्राचीन छोटी देवी मंदिर बंद

शहर का प्राचीन छोटी देवी मंदिर को बंद कर दिया गया है. मन्दिर के अंदर किसी को प्रवेश नहीं मिल रहा है. महिलाएं मन्दिर के बाहर से ही पूजा सामग्री चढ़ाकर वापस लौट रही है. महिलाओं ने इस निर्णय पर विरोध भी जताया है. उन्होंने कहा कि मन्दिर बाहर से बंद नहीं करना था. मन्दिर को खोलकर जहां पर देवी की प्रतिमा है वहां से बन्द करना था, जिससे लोगों को दूर से देवी के दर्शन हो जाते.

प्रसिद्ध देवी बगाज माता मंदिर में तालाबंदी

नवरात्रि में कोरोना संक्रमण रोकने बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध देवी बगाज माता मंदिर में भी तालाबंदी कर मन्दिर को बाहर से बंद कर दिया है. लोगों को पूजा पाठ करने से रोका जा रहा, फिर भी लोग बाहर से दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पूरे बुन्देलखण्ड से हजारों की संख्या में लोग देवी दर्शन के लिए आते थे. इस बार कोरोना के चलते लोगों का आना नहीं के बराबर हो गया है. यहां हर नवरात्रि में विशाल मेला लगता था. इस बार मेला निरस्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने लोगों से घरों में ही देवी की आराधना करने की अपील की है. यह भी कहा है कि मंदिरों में जाने से बचे और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें