शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी एक्टिव नजर आए। सीएम राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर स्थित रैन बसेरा पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां ठंड से बचने के लिए ठहरे लोगों से मुलाकात की और उन्हें कंबल भेंट कर उनका हाल चाल भी जाना। साथ ही रैन बसेरा के व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए।     

READ MORE: ‘लाडली बहना योजना’ में भ्रष्टाचार: दो महीने से बहनों के खातों में नहीं आए पैसे, सवालों के घेरे में प्रशासन और बैंकिंग प्रणाली

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस वक्त काफी ठंड पड़ रही है। इसी कड़ी में वे लोगों से मुलाकात करने रैन बसेरा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का दायित्व है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। ऐसे मौसम में रैन बसेरा में ठहरे लोगों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए भी अलग प्रावधान कर रहे हैं। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र वालों की भी रुकने की व्यवस्था करेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m