भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है. जिसके चलते सीएम शिवराज की हाइटेक बैठकों का दौर जारी है. ऑक्सीजन पर सियासत के बीच इंजेक्शन, ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड की कमी पर सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रालय में अहम बैठक बुलाई. जिसमें जरूरी इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड की डिमांड और सप्लाई की रिपोर्ट पर अधिकारियों से चर्चा की.
बैठक में सीएम शिवराज ने ऑक्सीजन को लेकर निर्देश दिए हैं कि गुजरात से नियमित 120 मीट्रिक टन, भिलाई से 80 मे टन ऑक्सीजन की आवक होना सुनिश्चित करें. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए टैंकरों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए. ताकि प्रदेश में 300 मीट्रिक टन रोजाना ऑक्सीजन मिलता रहे. वहीं सीएम ने बैठक में कहा कि भविष्य की जरूरत का अनुमान लगाकर व्यवस्थाएं की जाए.
इसे भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री देवड़ा का दावा, दो दिन में सुधर जाएगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था
शिवराज सिंह ने बताया कि राउरकेला से अतिरिक्त ऑक्सीजन के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ भिलाई से 16 अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल और महाराष्ट्र के वेंडर से चर्चा करके कल अतिरिक्त ऑक्सीजन का इंतजाम करें.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वे 8 एयर कंसंट्रेटर यूनिट लगा रहे हैं, जिसमें से उज्जैन, शिवपुरी, खण्डवा, सिवनी में काम पूरा हो गया है. यहां से ऑक्सीजन मिलने लगी है. मंदसौर, रतलाम, मुरैना, जबलपुर में काम चल रहा है. वहीं 31 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल चुका है और 12 हजार गुरुवार सुबह तक आ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित, छात्र ने वीडियो वायरल कर दी आत्महत्या की धमकी
एक तरफ बैठक- दूसरी तरफ धरना
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लगातार विपक्ष सरकार को घेरते हुए नजर आ रही हैं. यहां बुधवार को एक तरफ सीएम शिवराज की बैठक चल रही थी वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर को लेकर मिंटो हॉल के गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठा हुआ था. हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का बढ़ते ग्राफ के चलते कोरोना सरकार पर भारी दिख रहा है. कोरोना, शिवराज सरकार के तमाम दावों की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है.
Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
-
IPL 2021: आखिर जीती हुई बाजी कैसे हारी कोलकाता, मुंबई इंडियंस ने ऐसे पछाड़ा, जानें पूरा मुकाबला…
- : IPL सीजन-14: अपने पहले ही मुकाबले में गेल का कमाल, बना दिया सिक्सर लगाने का ये स्पेशल रिकॉर्ड
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें