भोपाल। पूरा मध्यप्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ऑक्सीजन को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कुछ राज्यों पर ऑक्सीजन टैंकरों को रोकने का आरोप लगाया है.

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि संक्रमण की विषम परिस्थितियां बनी हुई हैं, संकटकाल है. ऑक्सीजन संजीवनी है. ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर्स रोक रहे हैं. जो अनुचित है और अपराध भी है. उन्होंने कहा कि कल यानि रविवार को मध्यप्रदेश के ऑक्सीजन टैंकर्स को अन्य राज्यों में कुछ अधिकारियों द्वारा रोका गया. इससे समय बर्बाद होता है और इस दौरान कुछ मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता है.

इसे भी पढ़ें- सेना की मदद से कोरोना की जंग लड़ेगी यहां की सरकार, जाने क्या है प्लान

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूँ कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकर्स को अकारण रोक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की वजह से यहां नहीं लगेंगे फेरे, कलेक्टर ने शादियों पर लगाई रोक, जानिये कब तक रहेगा प्रतिबंध

दरअसल टैंकर समय से न पहुंचने पर बीते रविवार को शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन का प्रेशर शनिवार रात 12 बजे अचानक कम हो गया. इसके बाद मरीज तड़पने लगे. परिजन मास्क दबा कर उन्हें राहत देने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे नाकाम रहे. इसके बाद सुबह 6 बजे तक भी स्थिति नहीं संभली और 12 मरीजों ने ही दम तोड़ दिया. इसके बाद ICU में भर्ती इन मरीजों के परिजनों ने अफरा-तफरी मचा दी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें