
अनमोल मिश्रा, सतना। कहते हैं इंसानों से ज्यादा वफादार अगर कोई है तो वो ‘कुत्ता’ होगा है। अपनी वफादारी को लेकर पहचानने वाले कुत्तों को घर में बड़े ही शौक से पाला जाता है। वफादार का एक ऐसा ही किस्सा मध्य प्रदेश के सतना में देखने को मिला। जहां एक घर से लगे खेत में अचानक एक कोबरा सांप आ गया। जैसे ही आंगन में मौजूद चार पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्तों की नजर सांप पर पड़ी, वे बिना किसी डर के उस पर टूट पड़े और उसे रोकने के लिए भिड़ गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
क्या है मामला
मामला सतना जिले के ऊचेहरा तहसील अंतर्गत कुंदहरी जकीरा गांव का है। यहां के निवासी रणविजय सिंह के खेत में पास बने घर की सुरक्षा के लिए चार जर्मन शेफर्ड डॉग पाल रखे हैं। जब उनका परिवार अंदर कुछ काम कर रहा था। तभी कुत्तों ने अपना फर्ज निभाया। हर दिन की तरह दोपहर में कुत्ते घर से लगे खेत में घूम रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर खेत में आए करीब 7 फिट कोबरा सांप पर पड़ी। फिर क्या था चारों कुत्ते तुरंत उस पर देखते ही झपट पड़े और मिलकर मुकाबला करने लगे।
पशु चिकित्सक को बना दिया स्वास्थ्य अधिकारीः हाईकोर्ट ने शासन, पशुपालन और नगर निगम को लगाई फटकार
उधर, सांप ने भी पूरी ताकत लगाकर बचने की कोशिश की और कुत्तों को डसने का प्रयास किया। लेकिन कुत्तों के आगे कोबरा सांप जीत नहीं पाया और आखिरकार, इस जंग में कोबरा मारा गया। कुत्तों ने जब कोबरा को देखा तो भौंकने लगे। कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर घर के मालिक रणविजय सिंह दौड़कर देखने पहुंचे। जब तक वे बाहर आए तब तक चारों पालतू कुत्ते कोबरा को मार चुके थे। इस पूरी घटना को घर के मालिक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें