सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर के डबरा में खाद और नहरों से पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने भाजपा सरकार और अधिकारियों पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने डबरा क्षेत्र को दोहरी राजनीति का शिकार बताया है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित विधानसभा क्षेत्रों में खाद और पानी अधिकारियों की मिलीभगत से अधिक मात्रा में दिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में अधिकारी मनमानी करने में लगे हैं.

इसका उदाहरण उन्होंने भितरवार विधानसभा में भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर के होने पर दिया. कांग्रेस विधायक ने आंकड़ों के हिसाब से बताया कि अब तक खाद के तीन रैक डबरा और भितरवार में आई है, जिसमें डबरा को 728 मीट्रिक टन खाद मिला है. जबकि भितरवार को 2575 मेट्रिक टन खाद दिया गया है.

विधायक ने कहा, इससे साफ होता है कि अधिकारी सरकार की मिलीभगत से काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं नहरों से मिलने वाले किसानों को पानी पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. सुरेश राजे ने कहा कि हरसी हाई लेवल से डबरा क्षेत्र की नहरों में भी कम मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, इससे मेरे क्षेत्र का किसान परेशान है.

वहीं, उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन में पानी और खाद की किल्लत समाप्त नहीं हुई तो कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देंगे. बता दें कि डबरा क्षेत्र का किसान इन दोनों DAP खाद की किल्लत और नेहरू से मिलने वाले पानी को लेकर परेशान हैं. जिले के लिए आई तीसरी रैक से दो सहकारिता सोसाइटी को खाद दिया गया है.

इतना ही नहीं किसान के साथ ही महिला भी खाद के लिए सोसाइटियों पर दिन-रात खड़े रहने का मजबूर होना पड़ता है, लेकिन उन्हें खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है. डबरा की बात करें तो प्रशासन भी कोई व्यवस्था बनाने को तैयार नहीं है. विधायक सुरेश राजे ने कहा कि भले ही डबरा में विधायक भाजपा का नहीं है, लेकिन किसान तो सबके लिए बराबर है. किसान के साथ सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m