इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 898 कोरोना मरीज सामने आए हैं जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है.

6565 एक्टिव केस का उपचार जारी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने बताया कि इंदौर में आज 5630 सैंपल की टेस्टिंग की गई थी इसमें 898 पॉजिटिव मिले हैं. इस हिसाब से आज का पॉजिटिव केस 16 फीसदी रहा है. इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है डॉक्टर मालाकार के अनुसार लगातार लोगों को सावधानियां बरतनी होगी. अगर लोग सावधानियां बरतें है तो 7 दिन में इसका असर दिखाई देगा. इंदौर में अभी ओवरऑल 75793 मरीज पॉजिटिव हुए हैं. 1.29 फीसदी फिटलिटीटी रेट है. 68245 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 6565 एक्टिव केस हैं जिनका अभी उपचार जारी है.

जबलपुर में कोरोना संक्रमण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद

जबलपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. यहां बीते 24 घंटो में 298 कोरोना के संक्रमित मरीज पाये गए और दो मरीज ने दम तोड़ दिया है. कुल आंकड़ा पॉजिटिव -20849, कुल स्वस्थ्य -18731, मौत-277 और एक्टिव केस-1841 हैं.

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस का बड़ा फैसला

कोरोना के बढ़ते भीषण संकट के बीच हाईकोर्ट चीफ जस्टिस का बड़ा फैसला आया है. जबलपुर मुख्य पीठ समेत ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ में प्रत्यक्ष सुनवाई बंद हो गई है. 24 अप्रैल तक सिर्फ वर्चुअल मोड से सुनवाई होगी. कोई भी केस फाइल फिजिकल तरीके से पेश नहीं होगी. ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से नई पिटिशन, जवाब दाखिले या शपथ पत्र दे सकेंगे. ई फाइलिंग की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी. यह आदेश आज से ही लागू हो गया है.