मन्दसौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागरिकों को जागरूक करने के लिए अब पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ साधु संत भी सड़कों पर उतर आए हैं. मन्दसौर में पुलिस विभाग संतों का सहारा लेकर आम जनता को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.
मास्क नहीं लगाने वालों को दिया जागरूकता का संदेश
मन्दसौर के पुलिस अधिकारियों द्वारा हर रोज शहर के एक मुख्य चौराहे पर लाउड स्पीकर लगाकर जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस काम में मेनपुरिया के संत महेश चैतन्य भी पुलिस की सहायता कर रहे हैं. जागरूकता अभियान के दौरान चौराहों पर जब कोई वाहन चालक बिना मास्क के नजर आता है, तो पुलिस के साथ साधु संत भी वाहन चालक को रोककर उसे मास्क देकर कोरोना से बचने के लिए जागरूकता का संदेश देते हैं.
जनता की मिल रही सराहना
मन्दसौर के आरआई विजयकांत शुक्ल की मानें तो जनता पुलिस के इस कार्य को काफी सराह रही है. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी हो रही है. संत महेश चेतन्य ने भी आम जनता से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. इसी उपाय के साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोग अभी भी पुलिस के डर से मास्क पहन रहे हैं. लोग जब-तक अपने मन से मास्क नहीं पहनेंगे, तब तक कोरोना चेन को तोडऩा मुश्किल होगा.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
इसे भी पढ़े- मुंबई में IPL मैचेस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़े- चोटिल हैं श्रेयस अय्यर, IPL में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या मिलेगी उन्हें पूरी सैलरी ?
read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th