राजगढ़। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजगढ़ जिले में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. राजगढ़ जिले में भी रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन की बुलाई गई बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है.
इमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेगा
राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले को देखते हुए रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इस दौरान जिले में इमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेगी. इसके अलावा उन्होंने रविवार के अलावा भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में धारा 144 भी लागू रहेगी.
शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे
इस दौरान होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट पर बैठा कर भोजन व नाश्ते पर प्रतिबंध रहेगा. होटल व रेस्टोरेंट संचालक भोजन, नाश्ता पैक कर दे सकते हैं. वहीं बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम, सामूहिक विवाह, सम्मेलन पर प्रतिबंध लगाया गया है. शादी समारोह में मात्र 50 लोग एवं शव यात्रा में 20 लोग से अधिक शामिल नहीं हो सकेंगे. लोगों को मास्क लगाकर ही घरों से निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
कलेक्टर ने बताया कि दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी कि दुकानों के बाहर गोला बनाए और मास्क लगाकर ही सामान की बिक्री करें. इसके अलावा अगर समझाने के बाद भी मास्क न लगाया जाए तो ऐसे लोगों को 2 घंटे की ओपन जेल में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
इसे भी पढ़े- मुंबई में IPL मैचेस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़े- चोटिल हैं श्रेयस अय्यर, IPL में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या मिलेगी उन्हें पूरी सैलरी ?
read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th