निलेश भानुप्रिया, झाबुआ। भारतमाला परियोजना निर्माण स्थल से निर्माण सामग्रियों की चोरी एवं चोरी का सामान खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने निर्माण सामग्री की चोरी और खरीदने के आरोप में एक भाजपा नेता के पुत्र सहित दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के गोदाम से पुलिस ने लगभग 4 लाख के चोरी का माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1) (4), 102 एवं 379 के तहक अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है.

जानकारी के अनुसार 9 मई को थांदला पुलिस को भारतमाला परियोजना की निर्माणी एजेंसी ने निर्माण स्थल पर चोरी की शिकायत की थी. चोरों ने निर्माण स्थल से लोहे की सरिया सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. शिकायत पर पुलिस ने आसपास के ग्रामीण इलाके में छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद भी किया था.

Read More : महाराष्ट्र का युवक एमपी में खपा रहा था 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन, कलेक्टर ने लगाया रासुका

इसी बीच पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आज थांदला के भाजपा नेता के बेटे व अन्य आरोपी विक्रम भदाले, हितेश भाबर के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. जहां से पुलिस ने मौके से चुराया गया लाखों का सामान सरिया, टायर और आयल ड्रम बरामद हुआ है. मामले को लेकर पुलिस ने विक्रम भदाले और हितेश भाबर नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Read More : लॉकडाउन का जायजा लेने निकली नायब तहसीदार शोरूम का नजारा देख सन्न रह गई, भीतर थे इतने लोग मौजूद, संचालक के खिलाफ अपराध कायम

पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि दो कबाड़ी गोदाम से बरामद सरिया भारत माला परियोजना की निर्माणी कंपनी की तो नही है. पुलिस अधीक्षक ने बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.