रेणु अग्रवाल, धार। कोरोना लॉकडाउन में शोरूम खोलकर भीड़ के बीच वाहनों की बिक्री करने वाले संचालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शो रूम को सीलबंद कार्रवाई कर संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

मामला जिले के जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र का है. लॉकडाउन में जिला प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर के साथ शहर का भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान अमझेरा में साईं राज मोटर्स शोरूम खुला पाया गया. टीम भीतर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गई. शो रूम के भीतर लगभग तीन दर्जन लोग मौजूद थे. सभी कोरोना लॉकडाउन में वाहन खरीदने पहुंचे थे. नायब तहसीलदार की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर वाहन खरीदने पहुंचे लोग मौके से धीरे धीरे खिसक गए. पुलिस ने शोरूम के संचालक हरि राठौर के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, वहीं धारा 144 के तहत भी अलग से कार्रवाई की गई.

Read More : BREAKING : नकली रेमडेसिविर की सीबीआई जांच की मांग, मृतक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही

कोरोना संक्रमण रोकने ने जिले में लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसके बाद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं रहे हैं.

Read More : एमपी और यूपी में लूट को अंजाम देने वाला गिरोह ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, 10 लाख नकद, जेवर व कट्टा जब्त