शरद पाठक,छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित मेडिकल उपकरणों का कालाबाजारी थम नहीं रही है. कहीं इंजेक्शन तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर को अधिक दाम में बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले महाराष्ट्र के युवक अजिंक्य ठाकरे के खिलाफ जिला प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार पिछले 29 अप्रैल को देहात थाना पुलिस ने महाराष्ट्र अमरावती के रहने वाले युवक अजिंक्य ठाकरे को इंजेक्शन कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था. युवक एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपए में बेचने की फिराक था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किया था. छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंग ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है.

Read More : BREAKING : नकली रेमडेसिविर की सीबीआई जांच की मांग, मृतक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही

बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देहात थाना पुलिस ने कलेक्टर के समक्ष रासुका का प्रकरण पेश किया था.

Read More : एमपी और यूपी में लूट को अंजाम देने वाला गिरोह ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, 10 लाख नकद, जेवर व कट्टा जब्त