राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 5 बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। इसके विरोध में मृतक के परिजनों ने बदमाशों के घर में तोड़फोड़ कर कार को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
यह भी पढ़ें: कारोबारी के और कितने काले राज? तेंदुए की लाश से नाखून गायब, खुदाई से खुलेगी महेंद्र गोयनका के ‘काले कारनामों’ की पोल!
दरअसल, पूरा मामला दबोह थाना क्षेत्र का है। जहां लहार के रिनियापुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। करीब आधा दर्जन लोगों ने दलित युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं एक वृद्ध को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड को मिल सकती है नई सौगात: खजुराहो में बन सकता है एयरफोर्स का अगला एयरबेस, रक्षा मंत्रालय के सर्वे में सबसे बेहतर पाया गया एयरपोर्ट
इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बदमाशों के घर पर हमला कर दिया। घर में तोड़फोड़ कर बाहर खड़ी कार को आग हवाले कर दिया। तनावपूर्ण माहौल देखते हुए एसपी असित यादव और एएसपी संजीव पाठक देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

