रवि रायकवार, दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं एसपी कार्यालय का घेराव किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

यह घटना उनाव थाना के ग्राम इकारा की है. बताया जा रहा है कि 7 मई को गांव में शादी समारोह था. जहां जनरेटर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद 10 मई को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. 14 मई की रात फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इस दौरान एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग कर दी. वहीं गांव में लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘अब हम जा रहे हैं, माफ करना’, सूदखोरों के कर्ज से परेशान दो सगे भाइयों ने की आत्महत्या, ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

इस घटना के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और एसपी को बुलाने की मांग की. पुलिस अधीक्षक के बाहर न आने पर कार्यकर्ता ऑफिस के बाहर जमीन पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रतिमा को दुरुस्त करवाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन. जिसके बाद भीम आर्मी का प्रदर्शन खत्म हुआ.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सरपंच समेत 8 को उम्रकैद: तीन बरी, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H