धर्मेंद्र ओझा, भिंड। कैबिनेट और प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में ‘जिला योजना समिति’ की बैठक हुई, जिसमें अटेर विधायक-उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि जिले में खाद की किल्लत है. किसानों को रात-रात भर लाइनों में लगने के भी खाद नहीं मिल रहा है और अधिकारी गलत जानकारी देकर जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे हैं.

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी विधायक अपनी सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन वह भी दबे स्वर में कह रहे हैं कि जिले में खाद की किल्लत है. पिछली साल से ज्यादा इस बार खाद की जिले में समस्या है.

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण को लेकर एक्शन में मंत्री जी… प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा- मुक्तिधाम और मंदिरों की जमीन से जल्द हटाया जाएगा कब्जा

अनुसूचित जाति विभाग में खरीदी में हुए घोटाले की जांच को लेकर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, अनुसूचित जाति के प्रभारी संजय जैन ने एक ऐसी कंपनी को टैंडर दिया, जिसका न तो टिन नंबर है और न ही उसका टर्न ओवर है. अनुसूचित जाति के छात्रावास में 10-10 छात्र हैं, लेकिन वहां 50-50 कंबल खरीदे गए.

इसे भी पढ़ें- मोहन सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति: भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के लिए अब कार्यालय के बाहर लगेगी पेटी, आदेश जारी 

राजस्व विभाग के मुद्दे को उन्होंने कहा कि बिना पैसे लिए पटवारी और तहसीदार नामांकन और सीमांकन नहीं करते. कई मामलों में तहसीलदार द्वारा अमल के आदेश होने के बाद भी पटवारियों द्वारा अमल नहीं किया गया, जिससे लोगों को परेशानी होती है. इस मामले को लेकर प्रभारी मंत्री ने तुरंत आदेश करते हुए कहा कि ऐसे मामलों को तुरंत निपटारा किया जाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m