रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के डही थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते अपने 3 और 4 साल के दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी।यह पूरा घटनाक्रम  डही थाना अंतर्गत ग्राम डिगवी के भंवरपुरा का है। जहां सिकदार नामक निर्दयी पिता ने अपने 2 मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया।   

सनकी पिता ने दिया वारदात को अंजाम 

जानकारी के अनुसार डही थाना अंतर्गत ग्राम डिगवी में भंवरपूरा की रहने वाले पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को म्रतक दो बालकों की माता ने बताया कि बिती रात गुरुवार को पति-पत्नी में विवादों के चलते उसका गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की , जिस पर वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर अपने बड़े लड़के को साथ लेकर घर से भाग गई। इस दौरान उसके दो छोटे बेटे उम्र 4 वर्ष व उम्र 3 वर्ष का बेटा घर पर ही छूट गए थे। आज सुबह लगभग 8 बजे जब अपने घर वापस पहुंची तो आकर देखा की दोनों ही बालक लहू लुहान हो कर घर के आंगन में पड़े हुए थे। जिनकी धारदार हथियार से चोट लगने से अधिक खून बह जाने से मौत हो गई थी।  

घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी 

महिला ने इस बारे में ग्राम पटेल को सूचित किया और यह पूरी घटना पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद डही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और  मौका मुआयना कर मर्ग कायम कर इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डही के अस्पताल भेजा गया है। इधर घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई व हर कोई सन्न रह गया।

एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि ग्राम डीग़वी में पिता ने तीन वर्ष और 4 वर्ष के बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पत्नी बड़े बच्चों को लेकर चली गई थी, दो बच्चे घर पर ही थे। शख्स ने दोनों बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। सुबह पत्नी जब वापस घर आई तो उसे दोनों बच्चों को लहू लहान पड़ा हुआ देखा। उसने रिपोर्ट की और प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H